Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कैरेबियाई देशों की राजनीति में चोकसी के चलते घमासान , डोमिनिका में विपक्षी नेता ने अपनी सरकार को घेरा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कैरेबियाई देशों की राजनीति में चोकसी के चलते घमासान , डोमिनिका में विपक्षी नेता ने अपनी सरकार को घेरा

नई दिल्ली । देश की राजनीति में सियासी भूचाल लाने वाले पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी ने अब कैरेबियाई देशों की सियासत में हलचल ला दी है । असल में मेहुल चोकसी को लेकर कैरेबियाई देश डोमिनिका (Dominica) में विपक्ष के नेता लेनोक्स लिंटन (Lennox Linton) ने अपनी ही सरकार पर हल्ला बोल दिया है । उनका दावा है कि चोकसी के डोमिनिका आने को लेकर प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट (Roosevelt Skerrit) की सरकार को पूरी जानकारी थी. जबकि अब सरकार ऐसा दिखावा कर रही है, जैसे उसे कुछ पता ही नहीं था । उन्होंने कहा कि चोकसी की डोमिनिका में मौजूदगी कई गंभीर सवाल खड़े करती है और सरकार को उनका जवाब देना चाहिए । 

अंतरराष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक - डोमिनिका (Dominica) के विपक्षी नेता लेनोक्स लिंटन ने चोकसी विवाद को लेकर अपनी सरकार की जमकर निंदा की है । उन्होंने कहा कि पहले तो चोकसी बिना पासपोर्ट के डोमिनिका आए , ऐसे में सरकार को यह बताना चाहिए कि आखिर वह बिना पासपोर्ट के कैसे हमारे देश में आ गए । उन्हें कैसे और किसने देश में आने की अनुमति दी । 

उन्होंने अपने पीएम प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट और वहां की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अब इस मुद्दे पर आगे बढ़कर इसलिए कुछ नहीं बोल रही है क्योंकि वो नहीं चाहती कि सच्चाई सबके सामने आए । सच्चाई यह है कि भगोड़ा कारोबारी बिना अनिवार्य दस्तावेजों के ही डोमिनिका पहुंचा गया । उसने समुद्र मार्ग से हमारे देश में एंट्री की । जिस जहाज से वह हमारे देश में घुसा , उसके ऑपरेटर ने झूठा बयान दिया ।  उसने कहा कि वो 25 मई को डोमिनिका आया, जबकि वो 23 को ही आ गया था । उन्होंने कहा कि आखिर संबंधित अधिकारियों को इसकी भनक कैसे नहीं लगी?


विदित हो कि चोकसी पिछले हफ्ते एंटीगुआ से रहस्यमय तरीके से गायब होकर डोमिनिका पहुंच गया था । इसके बाद उसे भारत भेजने की बात भी कही गई थी, लेकिन डोमिनिका ने इससे इनकार कर दिया । स्थानीय अदालत ने मामले की सुनवाई होने तक चोकसी को किसी दूसरे देश भेजने से मना कर दिया है ।

वहीं, भगोड़े कारोबारी के वकीलों का आरोप है कि उसे जबरन डोमिनिका लाया गया और इस दौरान उसे प्रताड़ित भी किया गया । 

बहरहाल , देश में मोदी सरकार पर विपक्ष के हमलों का कारण बने मेहुल चोकसी ने अब इन कैरेबियाई देशों में भी सियासी घमासान मचा दिया है । अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पूरे मामलों को भारतीय विदेश मंत्रालय अपनी कूटनीति से किस तरह सुलझाती है । अगर मोदी सरकार मेहुल चोकसी को भारत लाने में सफल हुई तो उसके लिए बड़ी उपलब्धी मानी जाएगी । ऐसे में भारत सरकार भी उसे भारत लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी ।  

Todays Beets: